लोकप्रिय पोस्ट

मुस्कान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मुस्कान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

मुस्कान

मुस्कान वास्तव में ऐसा गुण है जो जीवित प्राणियों में भगवान ने केवल मनुष्य में ही डाला है। जब मन उदास हो, हताश हो और हारा हुआ महसूस करता हो तब एक नन्हे बच्चे की अबोध मुस्कान या एक पालतू की सुंदर अठखेलियां मन को शांति और हर्ष से भर देती हैं। मुस्कान देने में एक पैसा भी खर्च नहीं होता किंतु यह सभी में ऊर्जा का संचार कर देती है। एक अबोध मुस्कान जीवन जीने की इच्छा बढ़ा देती है। अतः सदा मुस्कुराए, इसे खर्च करने में कंजूसी ना करें।

आपकी मुस्कान दूसरों में ही नहीं स्वयं आप में भी सकारात्मक परिवर्तन कर देती है जिससे आप मानसिक एवं शारीरिक रूप से बहुत हल्का और खुशनुमा महसूस करते हैं। तो सदा मुस्कुराइए और परमात्मा के दिए हुए इस अकूत खजाने को बांटिये। 


 

ख़ुशी की खुराक

आज का समय जैसे बड़ा ही निराशाजनक समय है जब लोग अपने घरों में बंद है एवं एक दूसरे से ना तो संपर्क कर पा रहे हैं और ना ही एक साधारण जीवन जी पा...