लोकप्रिय पोस्ट

सोमवार, 14 सितंबर 2020

संकल्प की शक्ति

 


अंतर्मन की परतें काफी गहन और विस्तृत है। वस्तुतः जो कुछ भी हमारे जीवन में घटता है उसका निर्माण पहले हमारे अंतः करण में होता है। उस घटना की कल्पना से लेकर उसकी एक सजीव झांकी जो हमारे मन में निर्मित होती है वही वास्तव में बाद में भौतिक जगत में हमारे सामने आती है। भौतिक जगत में जो होता है उसे तो हम महत्व देते हैं किंतु जो उसकी रचना हमारे अंतर्मन में होती है उसके महत्व को हम नजरअंदाज कर देते हैं। 
अगर हम पहले से ही इसके प्रति सजग हो जाएं तो हम जो चाहे, जैसा चाहे वैसा वातावरण अपने आसपास निर्मित कर सकते हैं। हमारी सारी ऊर्जा अगर हम संकल्पों के माध्यम से, पहले अपने अंतर्मन में केंद्रित करें तो भौतिक जगत में हम उसके परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ख़ुशी की खुराक

आज का समय जैसे बड़ा ही निराशाजनक समय है जब लोग अपने घरों में बंद है एवं एक दूसरे से ना तो संपर्क कर पा रहे हैं और ना ही एक साधारण जीवन जी पा...